सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की जनता से महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रो को गोद लेकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया था। जिस पर प्रदेष के विभिन्न शहरो नगरो के साथ ही सिलवानी क्षेत्र के लोगो के द्वारा आगंनवाड़ी केंद्रो में पहुंच कर आवष्यकता के अनुसार सामग्री भेंट की जा रही हैं।
इसी कड़ी में नगर के युवा समाजसेवी, मानव अधिकार आयोग के सदस्य विनय जैन के द्वारा नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 व 14 में संचालित आगंनवाड़ी केंद्र में शुक्रवार को सुबह के समय पहुंच कर टेविल, कुर्सी, अलमारी व स्टील के वर्तन भेंट किए। इसके अतिरिक्त आगे भी आवश्यकता के अनुसारसामग्री उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक आविदा बेगम,संदीप रघुवंषी, प्रदीप रघुवंषी, सुनील नामदेव, विजय जैन विषेष रुप से मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि तहसील की करीब 2 सौ आगंनवाड़ी केंद्रो को राजनैतिक दलो के जनप्रतिनिधियो, समाजसेवियो के द्वारा गोद लेकर आवश्यकता के अनुसार सामग्री भेंट की जा चुकी है। आगंनवाड़ी केंद्रो को सामग्री उपलब्ध कराए जाने पर प्रषासनिक अफसरो के द्वारा दानदाताओं का आभार जताया जा रहा है।