Let’s travel together.

विदिशा कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेल रहे आरोपियो को किया गिरफ्तार

0 48

विदिशा।थाना कोतवाली विदिशा को पुलिस अधीक्षक विदिशा डा. श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत, थाना प्रभारी सिविल लाईन योगेन्द्र सिंह दांगी व उनकी टीम को अवैध रूप से जुआ खेल रहे आरोपीगणों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।


जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली विदिशा अंतर्गत 08 फरवरी की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पुतली घाट बेतवा नदी के किनारे विदिशा बसीम खान निवासी खाई रोड बड़ा बाजार विदिशा द्वारा जुआ खिलाया जा रहा हैं सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो टीम गणित की गयी एवं मौके पर पहुँचकर दबिश दी गयी रात्री का समय होने एवं नदी का किनारा होने से जुआ खेलते लोगों को पकड़ा गया एवं अन्य कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये उक्त कार्यवाही थाना कोतवाली विदिशा के अपराध क्रमांक 96/2023 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत की गयी जिसमें आरोपीगण 01.-राकेश किरार निवासी अहमदपुरा रोड विदिशा, 02.-हिमांशु दांगी निवासी आज्ञाराम कालोनी विदिशा, 03.-रोहित यादव निवासी बस स्टैण्ड विदिशा, 04.-रोहित अहिरवार निवासी आज्ञाराम कालोनी विदिशा, 05.-आशीष राजपूत निवासी टीलाखेड़ी विदिशा, 06.-योगेश सूर्यवंशी निवासी टीलाखेडी विदिशा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया जिनसे ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 6950/- रूपये व 11 दो पहिया वाहन कीमती करीबन 10,65,000/- कुल कीमती 10,71,950/- रूपये की मशरूका जप्त की गयी जिसमें गिरफ्तारी आरोपीगण से पूछताछ कर जुआ खिलाने वाले व्यक्ति बसीम खान व अन्य लोग रात्री अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये जिनकी गिरफ्तारी होना शेष हैं ।


उक्त कार्यवाही मे आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत, थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन योगेन्द्र सिंह दांगी, उनि रणवीर सिंह, प्र.आर. सिकंदर बेग, आर. भूपेन्द्र शर्मा, आर. लक्की सिंह, आर. राजकुमार बघेल, आर. शिवम गुर्जर, आर. गोलू रघुवंशी एवं सैनिक राजपाल सिंह का विशेष योगदान रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811