चयनित होने पर शुभचिंतकों ने दी बधाई
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
चिकित्सा के क्षेत्र में सिलवानी नगर का नाम रोशन करने व डाक्टर बन कर सेवा करने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। युवाओं में समाज सेवा की ललक भी बढ़ रही है। इसी कड़ी में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल आफिसर डॉ राजेन्द्र पटेल के सुपुत्र आदित्य पटेल का नीट परीक्षा में चयन पश्चात् गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में प्रवेश मिला। आदित्य के गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने पर शुभचिंतकों, मित्रों परिचितों, परिवार जनों आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। आदित्य ने बताया कि उसका उद्देश्य चिकित्सक बन कर लाचार लोगों की सेवा करना हैं।