भोपाल। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया है। पटवारी ने पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम के अंदर रावण घुस गया है. अब उन्होंने कहा कि रावण चापलूस हो गया है।सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान की संज्ञा दिए जाने पर जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान की निंदा करती है. मुख्यमंत्री ने पद पर बने रहने के लिए पीएम को भगवान बता दिया. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बजट में मध्य प्रदेश को कुछ नहीं मिला है.