मुड़ियाखेड़ा गांव में 3 दिन से लापता 11 वर्षीय बालिका का नदी में मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले के थाना सलामतपुर अंतर्गत आने वाले मुड़ियाखेड़ा गांव में 3 दिन पहले 11 वर्षीय नाबालिग बालिका निहारिका पुत्री कमर सिंह अहिरवार लापता हो गई थी। जिसका शव रविवार को घोड़ापछाड़ नदी में तैरता हुआ मिला है। बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल के निर्देशन में 2 टीम बनाकर बालिका की तलाश की जा रही थी। कई जगह तलाश के बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा था।रविवार को ग्राम मुड़ियाखेड़ा स्थित घोड़ापछाड़ नदी में बालिका का शव मिला। मौके पर पहुंची सलामतपुर पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रायसेन भेजा।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर रायसेन पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शहवाल एवं एसडीओपी मय पुलिस अमले के पहुंचे। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिया भेजा गया है और फिलहाल मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।