सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
हलाली डैम क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी समय से परेशान थे।
रविवार को खोहा पंचायत के सरपंच कालूराम मीणा ने ग्रामीणों की काफी पुरानी समस्या का समाधान करते हुए हलाली डेम क्षेत्र में हैंडपंप के लिए बोरवेल मशीन बुलाकर स्थान का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों ने हैंडपंप लगवाने के लिए सरपंच कालूराम मीणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमें पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हम सभी ग्रामीण काफी समय से पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे थे। क्योंकि क्षेत्र में कोई हैंडपंप ना होने के कारण समस्या बहुत समय से बनी हुई थी। हमारी पीने के पानी की समस्या की जानकारी मिलते ही खोहा पंचायत के नव नियुक्त सरपंच कालूराम मीना ने समस्या का समाधान करवाते हुए बोरिंग मशीन से हैंडपंप लगवाने हेतु बोर प्रारंभ करवा दिया है।