16 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा की होगी शुरुआत,आज निकाली गई कलश यात्रा महाराष्ट्र के बैंड घोड़े और रथ हुए शामिल
मिथलेश मेहरा उदयपुरा रायसेन
स्वर्गीय गोविंद सिंह फरैया जी की स्मृति में विश्व विख्यात एवं कथा वाचक जया किशोरी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा 16 नवंबर से 22 नवंबर तक होगी जिस की कलश यात्रा उदयपुरा राम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में उदयपुरा नगर सहित आसपास के ग्रामीणों का विशाल जनसमुदाय कलश यात्रा में शामिल हुआ कथा के प्रमुख यजमान श्रीमती मंजू वीरेंद्र सिंह राजपूत जिला न्यायाधीश एवं श्रीमती सीमा बृजेंद्र सिंह राजपूत एवं श्रीमती स्वाति धीरेन्द्र सिंह राजपूत होंगे। कलश यात्रा में महाराष्ट्र के बैंड बाजे और घोड़े सहित अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया कलश यात्रा उदयपुरा रामजानकी मन्दिर से प्रारम्भ होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ग्राम द्वारा पहुंचेगी ग्राम बोरास में कथा स्थल पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और 16 नवंबर से
कथावाचक जया किशोरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा यात्रा में श्रद्धालु महिला व पुरुष पीले वस्त्र में थे वही नगर के सामाजिक संगठनों गणमान्य नागरिक एवं हिंदू समिति के सदस्य इस कलश यात्रा में शामिल थे वही कलश यात्रा में पुष्प वर्षा भी की गई श्रद्धालुओं में कलश यात्रा को लेकर उत्साह था पहली बार इतना बड़ा आयोजन नगर के समीप हो रहा है इसलिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया कलश यात्रा में मुख्य रूप से बृज गोपाल लोया ,राजेन्द्र रघु,गिरजेश प्रताप सिंह राजपूत,केशव पटेल मनोज तोमर शिवनारायण मालानी डॉ विजय कुमार मालानी कमल किशोर राठी, सहित सहित नगर परिषद के पार्षद गण एवं सामाजिक बंधु मौजूद रहे।