सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को अलग अलग मामलों में अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को 42 देसी क्वाटर जिनकी बाजार कीमत 3780 रुपए है के साथ गिरफ्तार कर 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। गोरतलब है कि सलामतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही पुराने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके नतीजे भी अब सामने आने लगे हैं।पुलिस की कार्रवाई से पुराने अपराधी भूमिगत हो गए हैं।

वहीं इस मामले में सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रायसेन एसपी के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी अमृत मीणा और एसडीओपी अदिति सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में विशेष रूप से नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खोहा गांव के स्कूल के पीछे से अवैध रूप से देसी शराब बेच रहे आरोपी राजेश मीणा पिता हिम्मत सिंह मीणा उम्र 30 को 21 देसी क्वाटर के साथ गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य मामले में फूल सिंह बंजारा पिता तेज सिंह बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी झुंड़खोह को गांव की ही पुलिया के पास से अवैध रूप से शराब के 21 क्वाटर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आगे भी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।