सतीश मेथिल सांचेत रायसेन
पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती भोपाल से ग्राम खंडेरा पहुंची खंडेरा पहुंच कर मां छोले वाली मैया के दर्शन किए दर्शन करने के बाद ग्राम पंचायत सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह लोधी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया इस अवसर पर सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह लोधी राजेश शर्मा फौजी संजू लोधी ब्रजमोहन चौबे भूरालाल लोधी आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का भव्य स्वागत किया।