सलामतपुर पंचायत कार्यालय के दरवाजे का कुंडा उखाड़कर अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी डीटीएच किया चोरी, पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर के पंचायत उपकार्यालय में रात के समय अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर दरवाजे का कुंडा उखाड़कर पंचायत भवन के कमरे में रखी एलईडी टीवी एवं सेटअप बॉक्स ले उड़े। सुबह जब रोजगार सहायक ओमप्रकाश अहिरवार पंचायत कार्यालय पहुंचे तो उन्हें रिक्शा चालक पहलाद मीणा ने बताया कि रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने पंचायत भवन के दरवाजे का कुंडा उखाड़कर पंचायत के कमरे में रखी क्राउन कंपनी की 42 इंच एलईडी टीवी एवं डीटीएच का रिसीवर कीमत लगभग 40 हज़ार रुपए चोर
ले गए हैं।
सहायक सचिव ओमप्रकाश अहिरवार ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान मूलचंद यादव को दी। जिस पर प्रधान मूलचंद यादव, सचिव सीताराम अहिरवार और रोजगार सहायक ओमप्रकाश अहिरवार की शिकायत पर सलामतपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 12/22 धारा 457, 380 आईपीसी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां गौर करने वाली यह भी है कि चोर सिर्फ एलईडी टीवी और उसका डीटीएच रिसीवर ही चोरी करके ले गए हैं। जबकि सलामतपुर पंचायत उपकार्यालय के उसी कमरे से कम्प्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, कूलर, पंखे सहित अन्य कीमती सामान को चोरों ने हाथ तक नही लगाया है। ये जांच का विषय है।
इनका कहना है।
सलामतपुर पंचायत कार्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाज़े का कुंडा उखाड़कर एलईडी टीवी और उसका डीटीएच रिसीवर चोरी किया गया है। अज्ञात चोरों के विरुद्ध 457,380 आईपीसी का मामला दर्जकर जांच में लिया है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।