मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। योजना के तहत सबसे पहले कमर्शियल (व्यावसायिक) उपभोक्ताओं के मीटर बदले जा रहे हैं, जिसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर लगाए जाएंगे।
विद्युत विभाग के अनुसार स्मार्ट मीटर से बिजली खपत की सटीक जानकारी मिलेगी, बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी और उपभोक्ताओं को ओवरबिलिंग की शिकायत से राहत मिलेगी। इसके साथ ही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली उपयोग पर बेहतर नियंत्रण रहेगा और समय पर सही बिल मिलने से परेशानी कम होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से मीटर परिवर्तन के दौरान सहयोग करने की अपील की है।
वही स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामीणों में आशंका का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल पहले की तुलना में अधिक आएगा, जिससे मध्यम और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शहरों से आ रही खबरों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल कई गुना बढ़ने की बातें सामने आई हैं। इसी डर के चलते लोग स्मार्ट मीटर लगवाने से हिचकिचा रहे हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि पहले जहां सीमित खपत पर कम बिल आता था, वहीं स्मार्ट मीटर से हर यूनिट का सटीक हिसाब होने से बिल ज्यादा आने की संभावना है।