खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ‘जामगढ़: श्रीकृष्ण की ससुराल’ डॉक्यूमेंट्री को मिली भरपूर सराहना
– निर्देशक सुनील सोन्हिया, सह निर्देशक विवेक शर्मा एवं सिनेमेटोग्राफर अंकित मैथिल हुए सम्मानित
भोपाल।खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रदर्शित की गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘जामगढ़: श्रीकृष्ण की ससुराल’ को दर्शकों और फ़िल्म समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोक परंपराओं को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करने वाली इस फ़िल्म ने फेस्टिवल में विशेष पहचान बनाई।
डॉक्यूमेंट्री में मध्यप्रदेश के जामगढ़ क्षेत्र को श्रीकृष्ण की ससुराल से जोड़ने वाली लोक मान्यताओं, ऐतिहासिक संदर्भों, मंदिरों, परंपराओं और वहां की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है। फ़िल्म की सिनेमैटोग्राफी, शोध आधारित कथानक और सहज प्रस्तुति ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
स्क्रीनिंग के बाद आयोजित चर्चा सत्र में दर्शकों ने फ़िल्म की प्रामाणिकता, विषय की मौलिकता और सांस्कृतिक महत्व की प्रशंसा की। कई विशेषज्ञों ने इसे धार्मिक आस्था और इतिहास के संतुलित चित्रण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

फेस्टिवल में उपस्थित सिनेप्रेमियों और अतिथियों का कहना था कि ऐसी डॉक्यूमेंट्री न केवल क्षेत्रीय विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाती हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य भी करती हैं।
खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ‘जामगढ़: श्रीकृष्ण की ससुराल’ की सफलता ने यह साबित कर दिया कि विषयवस्तु में गहराई और प्रस्तुति में ईमानदारी हो तो डॉक्यूमेंट्री सिनेमा भी व्यापक दर्शक वर्ग तक अपनी प्रभावी पहुंच बना सकता है। उल्लेखनीय है कि जिला रायसेन में बरेली उदयपुरा के मध्य स्थित ” जामगढ़ की गुफा “को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रीकृष्ण पाथेय में सम्मिलित किया है फेस्टिवल के आयोजक अभिनेता राजा बुंदेला ने निर्देशक सुनील सोन्हिया को छत्रसाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया तथा उनकी टीम के सह निर्देशक विवेक शर्मा एवं सिनेमेटोग्राफर अंकित मैथिल को इस उत्कृष्ट फिल्म निर्माण के लिए सम्मानित किया

इस फिल्म के पोस्टर को फिल्म अभिनेता, राजा बुंदेला अनुपम खेर, सुष्मिता मुखर्जी सहित बहुत सारे फिल्मकारों ने अवलोकन किया
इस फ़िल्म को प्रतिभा सांस्कृतिक समिति ने जामगढ़ निवासियों के सहयोग से बनाई है फ़िल्म का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता, निर्देशक सुनील सोन्हिया ने किया है सह निर्देशक विवेक शर्मा, सिनेमेटोग्राफर, एडिटर अंकित मैथिल थे पटकथा, स्क्रीनप्ले सत्यनारायण याज्ञवलक्य ने तैयार किया