भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश सरकार के सफलतम दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बैठक आयोजित
18 से 23 दिसंबर तक विधानसभा वार आयोजित होंगी कार्यशालाएं- जिला प्रभारी मंत्री
सी एल गौर रायसेन
मध्य प्रदेश सरकार के 2 वर्ष के सफल कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में जिला प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री श्री पवार, जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, विधायक सुरेंद्र पटवा, विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में ढेरों विकास के कार्य एवं सफलतम कार्य योजनाएं लागू की गई, सरकार की इन उपलब्धियो को जन-जन तक पहुंचना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री पवार ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के इन 2 वर्ष के सफल कार्यकाल में अनेक विकास की कार्य योजनाएं बनाकर जनहित में लागू की गई है जिनका प्रदेश भर की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है, उन्होंने बताया कि 2 वर्ष के कार्यकाल में जो सरकार की उपलब्धियां हैं उन्हें आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी, उदयपुरा, एवं भोजपुर विधानसभा में विधानसभा बार आगामी 18 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक कार्यशालाएं आयोजित होगी, जिसमें हमारे प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियो की जानकारी दी जाएगी, सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं ताकि सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक आसानी से पहुंच सके और जनता के लोग भी आसानी से सरकार की उपलब्धियां की जानकारी प्राप्त कर उनका समय पर लाभ ले सकें । इस अवसर पर आयोजित बैठक में जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, भाजपा नेता राकेश तोमर, महामंत्री केशव पटेल सहित जिले के सभी भाजपा मंडलों के अध्यक्ष गण विशेष रूप से मौजूद रहे।