– मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश
– लोगों ने किया इसका स्वागत
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में इस समय दीपावली त्यौहार को लेकर बाजारों में खासी रौनक है। जिले में आतिशबाजी की भी दुकानें भी लग गई हैं। दीपावली को लेकर आतिशबाजी के विक्रय, इनके निर्माण, उपयोग और विक्रय वितरण की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में सर्वोच्च न्यायालय और हरित अधिकरण के निर्देश और वायु गुणवत्ता सूचकांक का पालन करने की बात कही गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए निर्देश में दीपावली पर्व के समय रात्रि 08 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा।
जिला प्रशासन द्वारा यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसमें सभी जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का अक्षरश: पालन कराएं।
कलेक्टर द्वारा जारी इन निर्देशों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार है लेकिन फिर भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की जो गाइडलाइन व निर्देश है उनके सभी को पालन करना चाहिए।