विजी लवानिया गौहरगंज, रायसेन
औबेदुल्लागंज में बुधवार को कांग्रेसी क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा की गिरफ़्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपने सीता राम ब्रिज के नीचे एकत्रित हुए।
भाजपा कार्यकर्ताओं को भनक लगी कि विधायक का पुतला दहन की तैयारियां चल रही है, हालांकि कोई पुतला घटना स्थल पर नहीं मिला। उक्त बात को लेकर सड़क पर काफ़ी देर ड्रामा चला।

कांग्रेसी तहसीलदार कार्यालय के सामने ज्ञापन सौंपने व उक्त घटना को लेकर धरने पर बैठ गये। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के व्यवहार से नाराज़ होकर थाना प्रभारी के खिलाफ थाना प्रांगण में धरने पर बैठ गये। घटना से प्रशासन असमंजस में दिखा क्योंकि थाने में भीड़ एकत्रित होने लगी थी। औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों में संख्या बल अधिक था।

प्राप्त जानकरी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा थाने शिकायत लेकर पहुँचने पर किसी ने एसडीओपी शीला सुराणा के खिलाफ नारे लगा दिये, जिससे टीआई ने विरोध दर्ज़ कराया। उक्त बात को लेकर भाजपाई थानेदार के खिलाफ धरने पर बैठ गये। हनुमान चालीसा का पाठ थाने के सामने बैठकर किया गया वहीं, कांग्रेसईयों द्वारा रघुपति राघव राजा राम का भजन तहसील प्रांगण किया गया।
विधायक सुरेंद्र पटवा के गिरफ्तारी वारंट को लेकर क्षेत्र में दिन भर हलचल बनी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के विरोध में सोनू चौकसे के नेतृत्व में लोग थाना प्रांगण में धरने पर बैठे। बीजेपी नेता सोनू चौकसे की टीआई से हुई बहस के मामले ने तूल पकड़ा। उक्त बात को लेकर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया, जिसमें सभी भाजपा जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल रहे।
स्थिति बिगड़ती देख एडिशनल कलेक्टर मनोज उपाध्याय ,एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, एसडीएम चंद्र शेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी शीला सुराणा तहसीलदार हेमंत शर्मा, नायब तहसीलदार निलेश सरवटे अधिकारी मौके पर पहुंचे।

भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ एक बात पर अड़े रहे कि टीआई को हटाओ। अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासन की मध्यस्थता के बाद मामले का निराकरण हुआ।
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुथमगुथ्थी के विडिओ सोशल मिडिया पर वाइरल हो गये हैं।