Let’s travel together.

टीम मुक्तिधाम ने की मां गंगा स्वरूपा वेत्रवती का पूजन,किया विशेष श्रमदान लगाए औषधीय पौधे..

0 116

गंगा दशहरा विशेष..

– ईश्वर से आराधना सदा बनी रहे बेतवा हमारी

बेतवा के सारे सेवादार आज के भागीरथ हैं और जीवनदायिनी को सदानीरा और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए आगे आना चाहिए, नदियों से ही हमारा जीवन और अस्तित्व बचा हुआ है-मनोज पांडे


विदिशा। बेतवा पर कार्य करने वाले सारे सेवादार आज के भागीरथ हैं और सभी के कंधों पर अपनी जीवनदायिनी को बचाने की जिम्मेदारी भी है उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने गुरुवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कहें। गौरतलब है कि गुरुवार को गंगा दशहरा का पावन पर्व मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज पांडे ने कहा कि गंगा दशहरा उस धार्मिक मान्यता का पर्व है जब ऋषि भागीरथ ने अपनी कठोर तपस्या के बाद स्वर्ग से मां गंगा को अवतरित किया था और उन्हीं की कृपा से हम पितरों का तर्पण और उनके मोक्ष का मार्ग खोजते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पद्म पुराण में वर्णित जीवनदायिनी मां वेत्रवती भी हमारी गंगा स्वरूपा है इनके सदानीरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए, क्योंकि अगर पुराणों में वर्णित नदियों को हम नहीं बचा पाए तो हमारे जीवन एवं अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा हो जाएगा। हम सभी को चाहिए कि हम जीवनदायिनी को हरदम सदानीरा बनाने के लिए उसमें प्रदूषण ना करें।

संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक नदियों पर हमारी संस्कृति विकसित होती है और अगर यही ना बची तो हमारी संस्कृति और परंपराओं के नुकसान के भागीदार भी हम ही होंगे इसलिए जरूरी है कि आज के भागीरथ बने रहें। गौरतलब है कि मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पहले मां गंगा का पूजन किया गया उनके सदानीरा बनाए रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं विशेष श्रमदान के द्वारा बेतवा से गंदगी बाहर निकाली गई। इस अवसर पर मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में गंगा दशहरा के अवसर पर औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया।इस अवसर पर सभी ने संकल्प भी लिया की हम पर्यावरण और नदियों के लिए हरदम तत्परता के साथ सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे संतोष गुप्ता मोहित राठौर मुकेश कुशवाह सुधीर जैन सत्यम ताम्रकार आदि खासतौर से मौजूद थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811