गैरतगंज अस्पताल परिसर में चल रही अवैध मेडिकल की दुकान,स्वास्थ्य अधिकारियों की मिली भगत से संचालित हे दुकान
रायसेन। गैरतगंज में सिविल अस्पताल परिसर में एक निजी मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा हे।मेडिकल स्टोर किसकी अनुमति से अस्पताल परिसर में संचालित हे इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बताने तैयार नहीं हे।नागरिकों का कहना हे कि इस मेडिकल स्टोर से डॉक्टर्स के पर्चे के मुताबिक जो दबाई लिखी जाती हे वह सिर्फ इसी मेडिकल स्टोर पर मिलती हे शहर की अन्य दुकानों पर नहीं मिलती।इसी कारण दवाइयां महंगी मिलती हे।

बताया जा रहा हे कि मेडिकल स्टोर भाजपा से जुड़े एक नेता द्वारा संचालित किया जा रहा हे। इसकी कई शिकायतों के बाबजूद इसे अस्पताल परिसर से भी नहीं हटाया गया हे।क्योंकि ऊंची राजनीतिक पहुंच के कारण अधिकारी इस पर हाथ डालने में कतरा रहे हे।अक्सर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर इसी मेडिकल स्टोर पर बैठकर अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते देखे गए हे।