-दो महिलाएं सहित पुरुष हुए घायल
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के नीचे मिलिट्री कैंप के सामने शुक्रवार रात 11 ओमनी क्रमांक एमपी 04 बीए 7403 भोपाल से अटारी खेजड़ा जिला विदिशा जा रही थी जैसे ही ओमनी बालमपुर घाटी उतरते हुए मिलिट्री कैंप के पास पहुंची तो ओमनी की स्टीयरिंग की लोहे की राट टूट गई। जिससे ओमनी अनियंत्रित होते हुए घर के बाउंड्री वॉल से जा टकराई। ओमनी में आठ लोग सवार थे जिनमें पांच महिलाएं दो पुरुष सहित एक छोटा बच्चा सवार था। ओमनी के टकराने की आवाज सुनते से ही पास में ही रहने वाले अमरचंद अहिरवार, कल्लू साहू, विनय साहू, संतोषसाहू, घर से बाहर निकले तो ओमनी में चिक पुकार मच रही थी। सभी लोगों ने ओमनी के कांच तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। दीवानगंज एंबुलेंस और सुखी सेवनिया एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर संध्या जैन पति लक्ष्मी चंद जैन निवासी उम्र 38 वर्ष निवासी अटारी खेजड़ा जिला विदिशा को दीवानगंज एंबुलेंस में पदस्थ डॉक्टर सुरेंद्र शाक्या और पायलट राकेश राठौर द्वारा प्रायमरी ट्रीटमेंट दिया गया। वही सुनीता जैन 45 वर्ष निवासी अटारी खेजड़ा जिला विदिशा को सुखी सेमानिया एंबुलेंस में पदस्थ डॉक्टर धर्मेंद्र धाकड़ और पायलट अनिल धाकड़ द्वारा प्रायमरी ट्रीटमेंट दिया गया। 108 एंबुलेंस द्वारा सभी को भोपालके हमीदिया हॉस्पिटल भेजा गया जहां पर इलाज जारी है। ओमनी में बैठे सभी लोगों को मामूली सी चोट आई है जिनमें से दो महिलाएं सुनीता जैन और संध्या जैन को ज्यादा चोट आई है। बाकी को मामूली सी चोट आई है।

बता दे की एक हफ्ते में ही 15 किलोमीटर मार्ग पर यह तीसरी दुर्घटना है इससे पहले सलामतपुर में एक कार ट्रैक्टर से टकरा गई थी तो वही दो दिन पहले बालमपुर घाटी पर पिकअप वाहन और ट्रक की जोरदार भिंडत हो गई थी जिसमें एक घायल हुआ था तो वही आज तीसरी दुर्घटना हुई है।
इन दुर्घटनाओं से विचलित होकर आसपास के ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस रोड को फोर लाइन में तब्दील करने की आवाज उठाना प्रारंभ कर दिया है। क्योंकि कई ग्रामीणों का कहना है कि रोज दुर्घटना होने के बावजूद भी रोड में काम नहीं लगा है जबकि 1 महीने पहले रोड को फोर लाइन में बदलने का प्रस्ताव रखा जा चुका है। अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।