भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की
नईदिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट स्थित सदैव अटल स्मारक पर पहुंचे. पीएम ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी अटल स्मारक पर पहुंचकर स्व अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के बड़े नेता राजघाट पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की . साल 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी जी की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने करीब छह साल तक अलग-अलग कार्यकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी.