मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित
– ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे हैं शिविर
– जिला पंचायत के सीईओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं निगरानी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 11 दिसंबर से हो गई है और यह अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हित करने का काम कर रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकार के हितग्राहियों को चिन्हित करने का काम इस अभियान के अंतर्गत चल रहा है।
अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हित कर रहे हैं इसके लिए निगरानी दल भी बनाए गए हैं। जिसमें वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर संबंधित दलों की निगरानी कर रहे हैं और हितग्राहियों से भी संपर्क कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य की केंद्र और राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को चिन्हित करना और उन्हें योजना का लाभ दिलवाना व उनकी समस्या का निराकरण करना इसका उद्देश्य है।
जिला पंचायत के सीईओ शुभम जैन ने बताया कि यह मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से शुरू हो गया है। यह 26 जनवरी तक यह संचालित किया जाएगा। डोर टू डोर सर्वे करने का काम विभिन्न विभागों के अधिकारी कर रहे हैं। दल बनाकर के अभियान चलाया जा रहा है।