मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित दीवान गंज पुलिस ने बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए। जिसमें 16 चालान बनाए। और समन शुल्क 5 हजार 400 रूपये वसूल किए। दीवानगंज चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह सिंह दांगी ने बताया कि हेलमेट लगाकर वाहन चलाने में चालक सुरक्षित रहता है। उन्होंने बताया कि हादसे की स्थिति में वाहन चालक ने हेलमेट लगाए रहता तो उसे सिर की गंभीर चोट नहीं लगती और उसकी जान भी बच जाती है। इसीलिए हेलमेट लगाकर दो पहिया चलाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद भी कई वाहन चालक अभी भी हेलमेट नहीं लगाकर रोड पर चल रहे हैं। वहीं कई फोर व्हीलर गाड़ी वाले बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी चला रहे हैं उनके भी चालान बनाए गए है।
वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए रास्ता बदलकर भी जाते नजर आए। वही चेकिंग देखकर वाहन चालकों की रोड के दोनों तरफ लंबी-लंबी लाइन लग गई। पुलिस का कहना है। बगैर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज दुर्घटना हो रही है इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल भी अपनी तरफ फुल कोशिश कर रहा है कि गाड़ी चालक हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाएं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861