Let’s travel together.

भोपाल से आई टीम की जांच ठंडे बस्ते में,आखिर कौन है भ्रष्टाचार का मास्टर माइंड

0 138

-तत्कालीन विधायक की शिकायत पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं

सुरेंद्र राजपूत विदिशा

जिला पंचायत विदिशा भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है , जिले में पंचायत स्तर पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है , जिसकी शिकायत होने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती, ऐसा एक मामला एक फिर सामने आया है, सत्ताधारी दल के विधायक की शिकायत के बाद भी भ्रष्ट कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, मामला सहायक यांत्रिक के पद पर पदस्थ एन .एस. भार्गव का है, जो वर्तमान में गंज बासौदा में सहायक यंत्री के पर पदस्थ है,

भार्गव जब विदिशा जनपद में पदस्थ थे , उनके द्वारा कई कार्यो में लापरवाही की गई ।शमशाबाद विधायक राजश्री रुद्र प्रताप सिंह ने जिसकी शिकायत की,शिकायत के बाद एक जांच टीम गठित की गई जिसे मौके पर पहुंचकर की गए कार्यों का जांच रिपोर्ट तैयार की और उसे रिपोर्ट को आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद को सौंपी,
सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा गया है कि दिनांक 27.1. 2021 से 29.1 .2021 तक जांच टीम उपयत्री एवं रोजगार सहायक के साथ मौके का निरीक्षण किया,
जांच टीम ग्राम पंचायत पौआनाला पहुंची जहां पर उन्होंने शांति धाम के पास हो रहे निर्मलनीर की जांच की जिसके मूल्यांकन में पाया गया कि निर्मल नीर की सफाई का ध्यान पंचायत द्वारा नहीं रखा गया और बाकी का कार्य शेष है,वही ग्राम पंचायत पौआनाला में हो रहे ग्रेवल रोड के निर्माण के दौरान की गई लापरवाही की जांच भी टीम ने की जिसमें रोड की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई को लेकर मापदंड के अनुसार नहीं किए जाने का हवाला दिया गया,
इसी पंचायत के चेक डैम निर्माण की जांच करने के लिए टीम पहुंची जहां पर उन्होंने सहायक यंत्री द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की दूरदर्शिता तकनीकी रूप से नहीं दिखाई और पंचायत में रोड मेप सैंपल के रूप में भ्रमणकर निर्मित हो रही संरक्षणों को उपलब्ध करते हुए ऐसी स्थिति निर्मित नहीं करने की आदेश जारी किए जांच टीम ने लिखा की नाला गहरीकरण का प्रावधान किया गया है जबकि सात पर चट्टान ऊपर से दिख रही है जिसके कारण गहरीकरण का कार्य करना संभव ही नहीं है कर पर व्यक्त की जाने वाली राशि संरचना का स्थल चयन सही नहीं, होने सहायक यांत्रिक द्वारा तत्संबंध में किसी प्रकार की दूरदर्शित नहीं दिखाई गई हे।ग्राम पंचायत पौआनाला के ही समलीकरण कारण के कार्य की जांच के दौरान टीम ने पाया कि इस कार्य के दौरान जो राशि निकाली गई हैं , उसके अनुसार कार्य नहीं हुआ ।
शांति धाम के वृक्षारोपण को लेकर टीम ने मौका मुआयना किया और जहां पर शांति धाम के कार्य के रूप में 5 लाख 35 हजार की राशि का आहरण किया गया था, मूल्यांकन के दौरान मजदूरों पर 232471 रुपए की सामग्री वहीं 82814 का ही कार्य पूर्ण मिला, जो कि किए गए कार्य से मेल नहीं खा रहा था,
इन सभी कार्यों में कार्य नही हुआ पूरा

निर्मलंनीर , चेकडैम, ग्रेंवलरोड ,कूप निर्माण भूमि समतलीकरण , वृक्षारोपण,वाटर चेक डेम, सीमेंट कंक्रीट रोड, शांतिधाम निर्माण,सी.सी.रोड निर्माण में पाई गई थी लापरवाही…जिसकी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि सहायक यंत्री एन एस भार्गव की लापरवाही के चलते कार्य का मूल्यांकन नहीं हुआ…अब इसकी फाइल एक बार फिर बाहर आई है , देखना होगा कि जिम्मेदारों पर क्या कार्यवाही होगी …??

भाजपा विधायक की शिकायत , जांच में सामने आई लापरवाही

– नहीं हुई सहायक यंत्री पर कार्यवाही

– जांच रिपोर्ट फाइल किसने दबाई,*…????

– जांच टीम ने लिखा काम पूरा नहीं हुआ, सहायक यंत्री जिम्मेदार*

– पांच पंचायतों के निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच में हुआ था खुलासा
– प्रदेश के पंचायत मंत्री की ससुराल है विदिशा
– केंद्रीय पंचायत मंत्री का संसदीय क्षेत्र और गृह जिला है विदिशा
– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सालों से प्रदेश सीएम रहे है, उनका ग्रह जिला माना जाता है
– भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बना रहा है विदिशा

1.ग्राम पंचायत पौआनाला
2. ग्राम पंचायत भूपतरासी
3.ग्राम पंचायत धमनोदा
4.ग्राम पंचायत अहमदनगर
5.ग्राम पंचायत दुपारिया का है मामला

– जांच के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक के द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच में सामने आई थी लापरवाही ,
भ्रष्टाचार का दोषी कौन..?? सहायक यंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं हो सकी…???,
जांच दल द्वारा 27 जनवरी 2021 से 29 जनवरी 21 तक कार्य स्थल पर भ्रमण किया, जिसमें जांच के बाद प्रतिवेदन कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया, दो साल से रिपोर्ट ठंडे बस्ते में..??
निर्मलनीर ,चेकडैम , ग्रेवल रोड, कूप निर्माण , भूमि समतलीकरण, वृक्षारोपण, वाटर चेक डेम , सीमेंट कंक्रीट रोड , शांतिधाम निर्माण सीसीरोड निर्माण , आदि कार्यों में की गई लापरवाही की शिकायत के बाद भी सहायक यंत्री पर कोई कार्यवाही नहीं, मौके पर पहुंची जांच टीम ने फोटो वीडियो ग्राफी के साथ सौंपी थी जांच रिपोर्ट..!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811