रायसेन।नगर विशेष श्री सिंह वाहिनी दुर्गा उत्सव समिति चलमाई काली माई मां जगदंबा के आशीर्वाद से समस्त मोहल्ले एवं नगर वासियों के सहयोग से माता रानी को सवा किलो का चांदी का छात्र अर्पण किया गया हे।
बुधवार की शाम छात्र यात्रा गंज बाजार काली मंदिर से निकाली गई । जो सिंह वाहिनी दुर्गा उत्सव समिति चल माई काली माई मां जगदंबा रामलीला को भेंट किया गया।