Let’s travel together.

Reliance भी अब चुटकियों में घर पहुंचाएगी राशन, Tata, Zomato, Zepto को ऐसे मिलेगी टक्कर

0 31

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी एक बार फिर मार्केट में उथल-पुथल लाने जा रहे हैं. अभी तक टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में बड़े बदलाव करने के बाद अब वह क्विक कॉमर्स सर्विस मार्केट में भी जबरदस्त एंट्री कर सकते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर मार्केट में पहले से मौजूद टाटा ग्रुप के बीबी नाउ, जोमैटो के ब्लिंकइट, स्विगी के इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी सर्विस को कड़ी चुनौती मिलेगी. आखिर क्या है मुकेश अंबानी का प्लान?

दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से जियो मार्ट के माध्यम से राशन की होम डिलीवरी सेक्टर में काम करती है. फिर भी अभी क्विक डिलीवरी सर्विस में वह मार्केट की उतनी मजबूत प्लेयर नहीं है. ऐसे में टीओआई की एक खबर के मुताबिक रिलायंस जल्द ही 7 से 8 शहरों में अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस लॉन्च कर सकती है. बाद में इस सर्विस को 1000 शहरों तक बढ़ाया जा सकता है.

शुरू की थी 90 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने जियोमार्ट प्लेटफॉर्म पर जियोमार्ट एक्सप्रेस सर्विस शुरू की थी. इसमें 90 मिनट के अंदर राशन की डिलीवरी की जातीथी. हालांकि लगभग एक साल पहले इस सर्विस को बंद कर दिया गया. जियोमार्ट एक्सप्रेस को सबसे पहले नवी मुंबई में लॉन्च किया गया था. तब कंपनी की प्लानिंग इसे 200 शहरों तक ले जाने की थी.

अब 30 मिनट में घर आएगा राशन

ईटी की एक खबर के मुताबिक अब जियोमार्ट सिर्फ 30 मिनट के अंदर अपने ग्राहकों राशन और अन्य सामान की डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रहा है. अभी ब्लिंकइट, स्विगी और जेप्टो जैसी कंपनियां 10 से 15 मिनट में सामान की डिलीवरी करती हैं. जबकि टाटा ग्रुप की बिग बास्केट नाउ 30 मिनट के अंदर राशन एवं अन्य सामान की होम डिलीवरी करती हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज इसके लिए अपने जियोमार्ट के नेटवर्क के साथ-साथ रिलायंस रिटेल के स्मार्ट बाजार जैसे नेटवर्क का भी इस्तेमाल करेगी. अभी जियोमार्ट अपने कस्टमर्स को अगले दिन की शेड्यूल डिलीवरी का ऑप्शन देती है.

इतना बड़ा है देश का क्विक कॉमर्स

मौजूदा समय में देश के क्विक कॉमर्स मार्केट में सबसे बड़ी प्लेयर ब्लिंकइट है. इसके पास 40 से 50 प्रतिशत का मार्केट शेयर है. बाकी मार्केट पर अन्य कंपनियों के साथ-साथ लोकल लेवल पर छोटी-छोटी कंपनियां भी कारोबार कर रही हैं. वैसे हाल में वालमार्ट की फ्लिपकार्ट भी इस सेगमेंट में उतरने की योजना बना रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811