Let’s travel together.

इंडी गठबंधन के पास न नीति है, न नीयत और न ही नेता। सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं दो न कोई विकल्प  बचा -शिवराजसिंह चौहान

0 206

-पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ कर्मा देवी जयंती पर पूजन-अर्चन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि और खुशहाली की कामना की
-पूर्व सीएम ने शुक्रवार को सिलवानी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया, बहनों और भांजे-भांजियों ने गुल्लक भेंट किए

-खतरे में लोकतंत्र नहीं, खतरे में कांग्रेस है,कांग्रेस हर अच्छे काम का विरोध करती है

इंडी गठबंधन की हालत एक दिल के टुकड़े हजार हुए जैसी,मोदी राज ही रामराज्य है:शिवराज सिंह चौहान

रायसेन। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ कर्मा देवी जयंती पर भोपाल के श्री लक्ष्मीनायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। वहीं विदिशा लोकसभा की सिलवानी विधानसभा के प्रतापगढ़, फुलमार और बीकलपुर में आमजन से भेंट कर जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व सीएम को बहनों ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर जीत का आशीर्वाद दिया और भांजे-भांजियों ने अपने मामा को चुनाव लड़ने के लिए गुल्लक भेंट किए। इस दौरान श्री चौहान ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि, पता नहीं जीतू पटवारी कैसा जादू करते हैं कि, लोग गायब होते जा रहे हैं। छिंदवाड़ा वाले भी गायब होते-होते रह गए। अब कांग्रेस में कौन बचेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का आंदोलन है, देश को बनाने का जनता के कल्याण का आंदोलन है और जो अपने देश की सेवा करना चाहता है वो भारतीय जनता पार्टी में आना चाहता है तो भाजपा उनका स्वागत करती है। कांग्रेस के पास कोई आधार नहीं है, कांग्रेस गर्त में जा रही है।
न नीति है, न नीयत और ना नेता
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गठबंधन को लेकर कहा कि, गठबंधन की स्थिति ऐसी हो गई है कि, इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा। ये तो बनने से पहले ही टूटते रहते हैं। अब संजय निरूमप के बयान पढ़ लो, आप उद्धव ठाकरे जी के बयान पढ़ लो, आप ममता जी की दहाड़ सुन लो, कांग्रेस को देख कर ये आपस में ही भिड़े हैं। इनके पास न नीति, न नीयत है और ना ही नेतृत्व है। तमाम भ्रष्टाचारी इक्कठा हो रहे हैं। इनके दिल कभी एक नहीं थे न विचार एक हैं।


कांग्रेस से पूछे सवाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस के नेता बार-बार ये रट लगा रहे हैं कि, लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है। खतरे में लोकतंत्र नहीं है, संविधान सुरक्षित हाथों में है। अगर कोई खतरे में है तो वो कांग्रेस है। कांग्रेसी बार-बार कहते हैं कि, नेताओं को जेल भेज रहे हैं। *आज मैं सवाल पूछना चाहता हूं कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा। मेरी उम्र 17 साल थी, मैं 11वीं में पढ़ता था, मुझे इमरजेंसी में जेल भेजा गया था। स्वर्गीय इंदिरा जी की सरकार थी, संविधान को तार-तार किसने किया था.. ? लोकतंत्र का गला किसने घोटा था…? केवल नेताओं को नहीं मासूम बच्चों को जेल में किसने भेजा था..?* पहले ये धारणा रही होगी कि, कोई नेता कितना बड़ा भी अपराध कर दे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी का शासन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, अगर कोई गलत काम करेगा तो जेल जाना पड़ेगा।
हर अच्छे काम का विरोध करते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी जी अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं, बीजेपी अगर जीती तो देश में आग लग जाएगी.. क्या कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है..? क्या सोनिया गांधी राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं..? जमीन पर कुछ बचा नहीं है, इसलिए देश जल जाएगा, आग लग जाएगी जैसी बातें करते हैं। कांग्रेस ने हर अच्छे काम का विरोध किया है। भारतीय जनता पार्टी अपनी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव में जा रही है, लेकिन कांग्रेस ने तो कभी रिपोर्ट ही पेश नहीं की। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के नेतृत्व में 10 साल में जिस ढंग से भारत का निर्माण किया है, एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, और शक्तिशाली और विकसित भारत, हम उस रिपोर्ट कार्ड और आगे के रोडमैप को लेकर मैदान में जाएंगे। अबकी बार 400 पार, ये हम नहीं कह रहे हैं जनता कह रही है।


-लाड़ली बहना योजना ने बदली जिंदगी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लाड़ली बहनों के खाते में आई खुशियों की किश्त को लेकर कहा कि, मैं अपने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को बधाई देता हूं, उन्होंने कहा था कोई योजना बंद नहीं होगी, बंद नहीं हुई है। आज फिर लाडली बहनों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। इस योजना ने बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है मैं बहनों को भी बधाई देता हूं। पूर्व सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी का भी संकल्प है कि, अब बहनों को लखपति दीदी बनाना है। लखपति दीदी का मतलब घर का कामकाज करते हुए हर बहन की सालाना आय 1लाख रूपए से ज्यादा हो। बहनों को स्व-सहायता समूह के माध्यम से लखपति बनाना मेरे जीवन का मिशन है।
मोदी राज ही रामराज्य है
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबके कल्याण में दिन और रात जुटे हुए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। कितने अद्भुत काम हो रहे हैं, 500 साल में जो नहीं हुआ, आज अयोध्या में रामलला विराजमान है, प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। कश्मीर से धारा 370 हट गई, 3 तलाक जैसा काला कानून समाप्त हो गया। प्रगति और विकास ऐसा कि घंटों गाथा गाते रहो। गरीबों को निशुल्क अन्न मिल रहा है, बीमारों को इलाज मिल रहा है, बेघरों को घर मिल रहा है। यही मोदी राज तो रामराज्य है।
इस मौके पर विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा संयोजक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, सिलवानी विधान सभा संयोजक विष्णु रावत, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बंधू उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़, रायसेन में जनसभा को संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के भाषण बिंदु
* मैं नेता नहीं हूं मैं आपके परिवार का सदस्य हूं
* मैं राजनीति में कोई बड़ा पद लेने के लिए नहीं हूं मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में हूं
* जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है आप कितनी भी को पूजा कर लो अगर दूसरों को दुख दिया तो भगवान कभी प्रसन्न नहीं होंगे, अगर किसी ने दूसरों को दुख दी और तकलीफ पहुंचाई तो नरक को ही जाएगा
* अपनी यहां कहा गया है हर एक आत्मा में भगवान है हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है हर एक घट में वही समाया हुआ है तो जनता की सेवा करोगे तो भगवान आशीर्वाद देगा
* मैं तो गरीब से गरीब को गले लगाता हूं बिना उसके मजा नहीं आता, जनता की सेवा में लग जाओ तो जन्म सफल हो जाएगा और जीवन सार्थक हो जाएगा
* महलों में रहने वाला जनता का सच्चा सेवक नहीं हो सकता जनता के दुखों को जानने के लिए जनता की खटिया पर ही सोना पड़ेगा


* यहां जाने के लिए नहीं आया हूं अब पांच साल परमानेंट यहीं रहूंगा
* मैं बहनों बेटी की जिंदगी को जानता था कि वह कितने कष्ट में जीती थीं
* बेटियों को कोख में मार दिया जाता था बेटियों को बोझ माना जाता था लेकिन वीडियो को बोझ से वरदान बनाने के लिए मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई जिससे बेटी लखपति ही पैदा हो
* गांव में गरीब बहन अगर बेटा बेटी को जन्म देती थी तो 2 दिन पहले तक मजदूरी करती थी और जन्म देने के आठ दिन बाद भी आराम नहीं करती थी और फिर से मजदूरी करने जाती थी
* तब मैनें योजना बनाइ कि बेटा-बेटी की जन्म से पहले चार हज़ार और जन्म के बाद बारह हज़ार रुपए दिए जाएंगे
* यहाँ मेरी सरपंच बहन बैठी है, पहले औरतें सरपंच नहीं बनती थी आदमी लड़ते थे, मैंने कहा आधे पदों पर चुनाव बहने ही लड़ेंगी, आधे पदों पर भाई खड़े ही नहीं हो सकते
* अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा विधानसभा में 33% सीट बहनों के लिए रिजर्व कर दिए हैं
* लाडली बहन योजना हमने इसके बनाई कि गरीब बहन को हजार रुपए भी जरूरत पड़ जाए तो बहनों को परेशानी होती थी तो मैंने तय किया कि हर एक बहनों के बैंक में खाते होंगे और इसमें हर महीने पैसे आएंगे ये सारी योजनाएं जिंदगी बदलने की योजनाएँ हैं


* आपने आशीर्वाद देखकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया और मैंने यह सब योजनाएं बना दी
* प्रधानमंत्री जी ने गरीब किसान को छः हज़ार रूपये देने का वडा किया तो मैं भी मुख्यमंत्री था, मैंने भी किसान भाइयों को छः हज़ार रूपये देने शुरू किए
* आप लोग चिंता मत करना चिनकी बोरास योजना भी बन गई जरूरत पड़ी तो और भी योजना बनाएंगे और खेतों में पानी लेकर आएंगे
* जब मुख्यमंत्री था तो मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की फिर अब पार्टी ने कहा कि फिर से सांसद बनो और दिल्ली जाओ तो मामा अब दिल्ली चले
* दिल्ली में भी सांसद के रूप में तुम्हारी जिंदगी बदलने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोडूंगा, मेरी जिंदगी है आपकी जिंदगी बदलने के लिए
* अगर मैं मरूं तो मैं भगवान से कहूंगा, नहीं विद्या नहीं बाहुबल, नहीं कंचन कों धाम, मुझे विद्या मत दो, मुझे पैसा मत दो, मुझे स्वर्ग मत दो, मुझे मुक्ति मत दो, मुझे तो बार-बार जनता की सेवा के लिए ही पैदा करते रहो
* मैं चुनाव नहीं लडूंगा बहने और भाई ये चुनाव लड़ेंगे फिर मुझे किस बात की चिंता है
* हर एक व्यक्ति को वोट डालना है और हर एक व्यक्ति को अपनी भलाई के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करना है

न्यूज़ सोर्स-  हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     कुल्हाड़ियां गांव में बिजली कर्मचारियों ने बिजली केवल की दुरुस्त     |     रायसेन वन परिसर में जिला स्तरीय केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना कार्यक्रम तथा किसान सम्मेलन सम्पन्न     |     खेती बन रही लाभ के स्थान पर घाटे का धंधा, किसान की मजबूरी का फायदा उठा रहे व्यापारी     |     खबर का असर::गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक बीटी रोड निर्माण शुरु     |     पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 100 वी जयंती मनाई गई,नए पंचायत भवन के लिए किया गया भूमि पूजन     |     ग्राम पंचायत गढ़ी में मनाया अटल जी का 100 वां जन्मदिन     |     फोर लेन सड़क निर्माण में कोताही, हो रहा कछुआ चाल से निर्माण, आमजन परेशान     |     परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई नई पंचायतो को मिली नए पंचायत भवन निर्माण की सौगात, विधायक देवेंद्र पटेल ने किया भूमि पूजन     |     भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को शिक्षा संदर्भ समूह द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया      |     अपना वही है जो हमें ईश्वर की ओर ले जाए-आचार्य विष्णु प्रसाद दीक्षित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811