वैश्यों की हितों की रक्षा सुरक्षा का प्रतीक है वैश्यों का संगठन वैश्य महासम्मेलन- प्रांताध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता
– वैश्य महासम्मेलन का युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में विभिन्न समाजसेवियों, समाज प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
आज के युवा इस देश की रीढ़ है और इन युवाओं को संगठित और सशक्त बनाने के लिए वैश्यों के हितों की रक्षा, सुरक्षा और वैश्यों को संगठित करने के लिए ही वैश्य महासम्मेलन का निर्माण किया गया है, अब तक पूरे जिले के 48 जिलों में युवा सम्मेलन के माध्यम से वैश्य महासम्मेलन ने सर्वाधिक रूप से युवाओं को जोडऩे में भी महती भूमिका निभाई है और शहर ही नहीं बल्कि वैश्य महासम्मेलन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचा है जहां करीब 20 हजार जनपद पंचायतों तक में संस्था सदस्य इस संगठन से जुड़े है यही वैश्य महासम्मेलन की संगठन शक्ति है जिसमें अब युवाओं को जोडऩे का नया कार्य प्रारंभ किया गया है।
उक्त उद्गार व्यक्त कि पूर्व मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रांताध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने जो स्थानीय नक्षत्र गार्डन में वैश्य महासम्मेलन संस्था के द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वी नव नियुक्त अध्यक्ष नपं नरवर रहे जबकि अन्य मंचासीन अतिथियों में प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, युवा इकाई संभाग अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन (चीनू), युवा इकाई कार्यकारी अध्यक्ष नितिन गर्ग सहित मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा आशीष अग्रवाल एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल व महिला प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन मंचासीन रही। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान स्वागत भाषण वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ओजस्वी वाणी में संजीव जैन बांझल के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन युवा जिलाध्यक्ष लवलेश जैन चीनू के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ वैश्य महासम्मेलन के महिला-पुरूष व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।