हेमेंद्रनाथ तिवारी
उज्जैन। कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के सीनियर डाटा मैनेजर को कलेक्टर आशीष सिंह ने घट्टिया जनपद में अटेच करने के आदेश जारी कर दिए है ।
उल्लेखनीय है कि आज आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में जलाभिषेक अभियान की समीक्षा की गई। जलाभिषेक से संबंधित जिले की गलत जानकारी बिना वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते हुए मुकेश मसानी सीनियर डेटा मैनेजर मनरेगा जिला पंचायत उज्जैन ने भोपाल मुख्यालय प्रेषित कर दी थी।जिससेजिला उज्जैन बॉटम 5 में प्रदर्शित हुआ । कार्य मे लापरवाही बरतने के संबंध में कलेक्टर ने मुकेश मसानी को जनपद पंचायत घटिया में संयोजित किया गया है ।