उदयपुरा-मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के मेहरा ने सुभाष डेहरिया महासचिव मेहरा समाज संघ एवं खेमराज झरिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मेहरा समाज महासंघ की अनुशंसा पर रायसेन जिले के समाजसेवी , मिथलेश मेहरा पत्रकार को मेहरा समाज संघ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मीडिया प्रकोष्ठ)बनाया गया है ।ज्ञातव्य हो की मिथलेश मेहरा लगातार उदयपुरा पत्रकार संघ के 10 वर्ष अध्यक्ष राह चुके है एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि, जिला महासचिव एस सी प्रकोष्ठ रायसेन ,जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके है उनकी इस नियुक्ति पर उनको नगर वासियो ने बधाई प्रेषित की है ।