Let’s travel together.
Ad

झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत; कई घायल

0 25

झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार रात दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ. कलझारिया के पास 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनकी ट्रेन से कटने से मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी अंग एक्सप्रेस में सवार थे. तभी किसी ने अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना फैला दी. आनन-फानन में यात्री चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर कूद गए. इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई.

अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास करीब 12 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. ट्रेन हादसे के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पुलिस-प्रशासन की मदद के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं.

हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि जामताड़ा-करमाटांड़ के बीच कालाझरिया रेलवे हॉल्ट पर टेक्निकल फॉल्ट की वजह से आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन रुकी थी. कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े थे. तभी भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी, जिसकी चपेट में लोग आ गए. करीब 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं. एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया है.

हादसे पर क्या बोले जामताड़ा विधायक?

वहीं जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस समय झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मैं रांची में हूं. जैसे ही मुझे सूचना मिली, मैं जामताड़ा के लिए निकल रहा हूं. इरफान अंसारी ने कहा कि जिस किसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, वह बक्से नहीं जाएंगे. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है. रेल हादसे के शिकार परिवारों की हर संभव मदद करूंगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811