दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह शहर के स्टेशन मार्ग स्थित जैन भवन में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक अतिवीर इजी आरके जैन एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर कमलेन्द्र जैन एडवोकेट द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें जानकारी दी गई किभारतीय जैन मिलन का 55-56 वां केंद्रीय परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन क्षेत्र क्रमांक 10 अंतर्गत जैन मिलन परिवार के आतिथ्य में 9-10 अप्रैल को श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर दमोह में संपन्न होगा उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र क्रमांक 10 के अध्यक्ष अतिवीर एड. कमलेद्र जैन ने बतलाया की भारतीय जैन मिलन, जैन समाज की एक मात्र ऐसी संस्था है जो समग्र जैन समाज को एकता व समरसता के सूत्र में पिरोकर संपूर्ण समाज को जोड़ने का कार्य, सामाजिक चेतना, धार्मिक संस्कार, मानव सेवा, राष्ट्र सेवा के कार्य एवं देश विदेश में 1500 से अधिक शाखाओं के लाखों जमीनी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज के विकास एवं उत्थान में कार्य कर रहे है।56 साल पूर्व इलाहाबाद में गठित भारतीय जैन मिलन, देश विदेश में फैलकर, विशाल वट वृक्ष का रूप लेता जा रहा है। राष्ट्रीय अधिवेशन में वर्ष भर के कार्यकर्मों का निर्धारण, विशेष प्रस्ताव पारित करना. कार्यकर्ताओं के वर्ष भर की गए कार्य व उपलब्धियों का सम्मान समारोह किया जाता है। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र का यह सौभाग्य है कि प्रथम बार श्री सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जी में जैन मिलन परिवार दमोह के आतिथ्य में राष्ट्रीय अधिवेशन कराया जा रहा है।जैन मिलन परिवार दमोह की शाखाओं ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अतिवीर इजी आरके जैन एवं संयोजक अतिवीर दिलेश जैन चौधरी के निर्देशन में समय के पूर्व तैयारियां है निश्चित ही यह राष्ट्रीय अधिवेशन अपनी विशेष पहचान बनाएगा। यह अधिवेशन विशेष अधिवेशन है क्योंकि भारतीय जैन मिलन के इतिहास में यह पहला अवसर है जब दो साल के अधिवेशन एक साथ संपन्न होगा एवं केंद्रीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण भी सम्पन्न होगा। क्षेत्र क्रमांक 10 का क्षेत्रीय अधिवेशन भी 10 अप्रैल को द्वितीय सत्र में सपन्न होगा। इस अवसर पर समाज गौरव, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा,शैलेंद्र जैन विधायक सागर,एकलव्य यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया, वीर सुरेश जैन रितुराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष) वीर विजय जन (मुख्यकार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष) वीर सुरेंद्र जैन हेगड़े (राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष) वीर नरेंद्र जैन राजकमल (राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन) वीर नरेश चंद जैन, (राष्ट्रीय महामंत्री संगठन) सहित केंद्रीय ऐक क्षेत्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा। देश में सर्वोत्तम कार्य करने वाले वीर वीरांगनाओं सहित शाखाओं का सम्मान भी किया जायेगा।मीडिया प्रभारी अतिवीर ऋषभ जैन स्टेशन मास्टर एवं सह प्रभारी वीर जयकुमार जैन पुरा द्वारा समुचित व्यवस्था की गई।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन