सीहोर से अनुराग शर्मा
इछाबर के पास नीलबड़ से पांड्या की और जा रही मारुति ईको कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर चैनपुरा के समीप पलट गई जिसमें कृष्णा बाई, धनी बाई व स्नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए 2 गंभीर घायलों को इछावर से जिला चिकित्सालय सीहोर रेफ़र कर दिया है व एक का इछावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि मृतक व घायल नीलबड़ से पांड्या गांव अपने रिश्तेदार के यहां मान के कार्यक्रम में जा रहे थे।

108 वाहन नहीं पहुंचा समय पर
प्रत्यक्षदर्शियों की मानी तो घटना स्थल से कई राहगीरों ने एमरजेंसी वाहन 108 को कई कॉल किए फ़िर भी 108 वाहन समय पर नहीं पहुंचा।जब घायलों को उनके परिजनों ने इछावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया उसके बाद 108 वाहन घटना स्थल पर पहुंचा।