धीरज जॉनसन की रिपॉर्ट
दमोह:जिले के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय पर एवं आरोपियों की धरपकड हेतु अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को एस पी डीआर तेनीवार द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अति. पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सत्येन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लिया गया, इसी दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरी० सत्येन्द्र सिंह राजपूत एवं कोतवाली पुलिस को 6 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि पथरिया फाटक दमोह पर एक व्यक्ति अवैध माधक पदार्थ गांजा लिए विक्रय करने की फिराक में घूम रहा है. सूचना की तस्दीक हेतु कोतवाली पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही की गई एवं पथरिया फाटक दमोह से आरोपी जिनेश जैन (39) पिता रतनचंद्र जैन निवासी अभाना थाना नोहटा को 03 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा कीमती रु/ 60,000 सहित गिरफ्तार किया गया।
जिसके संबंध में थाना कोतवाली जिला दमोह में अपराध क्र. 298/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी जिनेश जैन की ससुराल उडीसा में है जहां से कम दामों में गांजा खरीदकर लाता था व थाना नोहटा क्षेत्र के ग्राम अभाना व आसपास के गांव मे फुटकर अधिक दामों पर बेचता था। सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उनि. एम.पी सिंह,,उनि. बी.एस हजारी, 774 गनपत, आर. 836 धर्मेन्द्र, आर.06 आकाश, आर. 598 रवि गौतम को पुरुस्कृत किया जायेगा।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन