विदिशा। थाना नटेरन पुलिस द्वारा गौवंश तस्करी कर रहे ट्रक को गौवंश व अवैध शराब सहित 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने ट्रक जप्त कर ट्रक में मौजूद 26 गौवंश बरामद किये जिसमें 01 गौवंश ट्रक के अंदर मृत मिला था एवं 40 लीटर अवैध शराब भी पुलिस ने जप्त की है।
जानकारी अनुसार विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा अवांछनीय गतिविधियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । 23.02.24 को निर्देश के तारतम्य में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूप नैन एंव एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा एसडीओपी बासौदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह को मिली मुखबिर सूचना पर हमराह पुलिस टीम के रवाना होकर मियाखेड़ी चौराहा पर चैकिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया गया। ट्रक ड्रायवर के द्वारा ट्रक न रोकते हुये विदिशा अशोकनगर मैन रोड़ से ग्राम कागपुर की ओर भगाकर ले गया, जिसे पुलिस द्वारा कागपुर पुल के पहले हिकमत अमली से ट्रक को रोका गया। जो उक्त ट्रक में से अंधेरा व झाड़ियों का फायदा लेकर ट्रक ड्रायवर भाग गया। उक्त ट्रक को चेक किया गया जिसमें गौवंश (नटवा) भरे हुए थे इसके उपरांत स्थानीय जनों के सहयोग से उक्त ट्रक में भरे हुए नटया को सेऊ गौशाला में ट्रक से उतारा गया उक्त ट्रक में 26 गौवंश भरे हुए थे जिसमें 01 गौवंश ट्रक के अंदर मृत मिला था एवं 40 लीटर अवैध शराब मिली जिसे जप्त किया गया तथा ट्रक को जप्त कर थाने पर बड़ा किया गया थाना नटेरन में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया उक्त परिवहन कर रहे ट्रक की राजसात की कार्यवाही की जाएगी । आरोपीगणो से सघनता से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 57/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश अधिनियम 2004,11(1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 4.6 पशु कृषक परीक्षण अधि, 429 भादवि, 49 (ए) आबकारी एक्ट, 132/177(1) एमव्हीएक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जप्ती माल –
1. एक ट्रक क्र.MP04GB6834 कीमती करीबन 2000000/- रुपये
2. कुल 26 नग गौवंश नटवा कीमती करीबन 420000/-रुपये
3. अवैध शराब कुल 40 लीटर कीमती 4000/-रुपये कुल मशरुका कीमती करीबन 24 लाख 24 हजार रुपये
नाम आरोपीगण –
1.मोहम्मद सहीम पुत्र असगर अली खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम करमेड़ी थाना शमशाबाद
2. मोहम्मद इरशाद पिता बाबू खांन जाति मुस्लमान उम्र 34 साल निवासी निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर
3. फरार आरोपी शकील खाँन निवासी बैरसिया
विशेष भूमिका
थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह, एसएसपी नारायण सिंह पाल, एसएसपी प्रहलाद सिंह रघुवंशी, पीएआर 742 सुनील बघेल, आर 217 दिलीप शर्मा, आर 611 दीपक पाल, आर 1029 नवदीप शर्मा, आर.एस. प्रदीप भी, आर.के. सुनील कोरी, आर 224 मनोज शाक्य, आर 738 जय प्रकाश गुर्जर, सैनिक 88 राजपाल सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई।