थाना कोतवाली रायसेन ने 10 हजार रुपए का किया इनाम घोषित
आरोपी का फोटो भी किया जारी
रायसेन।गत 4 अप्रैल को मंडी से अपनी फसल बेचकर जा रहे निसद्दीखेड़ा के किसान के ट्रेक्टर से पैसे चुराने बाले आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है।थाना कोतवाली के टी आई आशीष सप्रे के अनुसार आरोपी की सूचना देने पर थाना कोतवाली रायसेन ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस ने आरोपी का फोटो भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि निसद्दीखेड़ा के किसान अपनी फसल बेचकर घर जा रहा था उसने फसल के 2 लाख 72 हजार रुपए ट्रेक्टर की डिग्गी में रख लिए थे।इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी और ट्रेक्टर पर बैठ गया।किसान रास्ते मे कूलर लेने एक दुकान गया।इसी बीच वह व्यक्ति डिग्गी से रुपए निकालकर फरार हो गया।