मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष रहे मौजूद
-भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रयगान हुआ
– पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना
शिवपुरी/पोहरी से रंजीत गुप्ता
पोहरी के जयस्तंभ चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रयगान गाया गया। इस दौरान पार्टी के संस्थापक सदस्यों के चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्यों को याद किया इस मौके श्री भारती ने कहा कि पार्टी ने आज जो स्थान हासिल किया है वह हर कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है। राष्ट्रीयता की सोच व देश के आम नागरिक की भलाई पार्टी की नीति है। इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को एलईडी पर वर्चुअली सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमनी ने की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिनेश जाटव ने किया एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री शिवम वर्मा नानौरा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मोहन उपाध्याय डॉ. हरीशंकर धाकड, विनोद जैन, बल्लू श्रीवास्तव, कुलदीप शर्मा, रेखा बंसल, राजकुमारी धाकड, कुसुम लखन व सारिका योगी, बृजेन्द्र धाकड, बृजेश धाकड़, भरत राजे, मोहन रजक, हेमन्त बंसल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।