विदिशा। शहर की नायाब संस्था दी लेंस मेंन द्वारा शहर के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय छायाकार शरद श्रीवास्तव स्मृति समारोह के अंतर्गत दो दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन हुआ। संस्था के प्रवक्ता मनोज पांडे के मुताबिक इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के छायाकार अनूप सोनी एवं दिनेश मवार शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता इतिहासकार गोविंद देवलिया एवं संचालन प्रसिद्ध कवि ब्रज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संयोग श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर आमंत्रित मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, लायंस क्लब विदिशा ,समग्र शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति, शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा सहित अन्य संगठनों के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय मीडिया अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी की मुलाकात अंतरराष्ट्रीय स्तर के छायाकार श्री दिनेश मवार से हुई। आपसे वार्तालाप में उन्होंने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर होते हुए भी उन्होंने अपने अंदर एक कलाकार को जिंदा रखा और 1970 में ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी का सफर शुरू किया। वह आज तक जारी है। आपने 1983, 1992, 93, 97, 2001, 2003 के वर्षों में देश के टॉप 10 छाया करो में अपना स्थान बनाया है। आपने बताया कि देश में ही नहीं आपको विदेश में भी अमेरिका जैसे देश में भी फोटोग्राफी के लिए सम्मानित किया गया। आपने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर एक छाया कर है। बस जरूरत है उसके अंदर की प्रतिभा को बाहर लाने की। आपने संस्था अध्यक्ष चंद्र मोहन अग्रवाल एवं सचिव डॉक्टर नीरज शक्ति निगम, प्रवक्ता मनोज पांडे, डॉ एस वाली मोदी डॉ राहुल जैन आर्किटेक्ट अविरल जैन प्रोफेसर आर एन शुक्ला, ब्रज श्रीवास्तव, संयोग श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव मास्टर के छाया चित्रों की प्रशंसा की। अंतरराष्ट्रीय छायाकार अनूप सोनी ने फोन से वार्तालाप में मुलाकात ना होने के लिए खेद व्यक्त किया ।