डॉ.अनिल जैन दमोह
पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय नई दिल्ली तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल (मध्य प्रदेश) के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं एवं जनमानस में पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के लिए जनजागरूकता गतिविधि के अंतर्गत ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के ईको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के चलित एवं स्थिर मॉडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृतिनुरूप जीवन शैली अपनाने का सन्देश दिए गए। मॉडल प्रदर्शनी को जज करने एवं विषय विशेषज्ञ के रुप में डॉ. किरण दुबे (रिटायर प्रोफ़ेसर रसायन शास्त्र) मार्ग दर्शन प्रदान कर परिणाम घोषित किए ।
विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल के माध्यम से वनों, वन अधारित उद्योगों एवं वन्य जीवों का महत्व समझाया। चलित मॉडल में रोहित चौरसिया (एसिड रैन) प्रथम, ओमशंकर अहिरवार (सोलर सिस्टम) द्वितीय, योगेश चौहान (वॉटर ट्रीटमेंट) ने तृतीय तथा स्थिर मॉडल में अंकित मुंडा प्रथम, कृष्णकांत लोधी ग्रुप द्वितीय एवं नर्मदा बाई लोधी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. इंदिरा जैन के दिशा-निर्देश एवं ईको क्लब प्रभारी डॉ. मीरा माधुरी महंत के नेतृत्व में महाविद्यालय के अधिकारी डॉ. आर.के. व्यास, डॉ. आलोक कुमार जैन, डॉ. सविता जैन, डॉ. इन्द्रजीत कौर भट्टी, डॉ.एन पद्मा कुमार, डॉ. ममता अवस्थी, डॉ. एन आर सुमन, डॉ. रमेश अहरवाल, डॉ. कुंवर सिंह बामनिया, डॉ. जितेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. इरफान खान, श्री मनीष साहू, श्रीमती सरिता सोनी, डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. भगवान दास रैकवार, श्री रामसिया साकेत, डॉ. आशाराम यादव एवं डॉ अनिल जैन, श्री धीरज जॉनसन के विशेष सहयोग से किया गया।