विजयसिंह राठौर की विशेष रिपोर्ट
आज रायसेन में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने त्रिपुण्ड शिवमहापुराण के तृतीय दिवस के दौरान रायसेन क़िले पर स्थित भगवान शिव के प्राचीन स्थान सोमेश्वर_महादेव को कैद में होने पर रायसेन वालो से तीखा सवाल कर मप्र सरकार के सीएम शिवराजसिंह चौहान भारत सरकार PMO India से आग्रह किया कि इस प्राचीन मंदिर के द्वार पूजा के लिए रोज खोले जाने चाहिए।
जैसा कि हम सभी जानते है कि रायसेन किले पर स्तिथ प्राचीन सोमेश्वर धाम शिव मंदिर पर देश की आजादी के बाद से ताला लगा हुआ है.. यह देश का एक मात्र ऐसा शिवालय हैं जो साल में केवल 12 घण्टो के लिए शिवरात्रि के दिन खोला जाता हैं.. यहा किसी प्रकार का कोई विवाद भी नही हैं फिर भी आज तक किसी सरकार
ने यहा से ताले खोलने का साहस नही जुटाया..जबकि रायसेन के शिव भक्त श्रद्धालु हर साल यह मांग शासन प्रशासन से करते आ रहे है कि उन्हें मन्दिर में रोजाना पूजा के लिए अनुमति दी जाए। अब पूजनीय पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने यह मुद्दा उठाया है.. शायद सरकार के कानो तक रायसेन वालो की यह गुहार पहुँच जाए।