दो सीनियर छात्र सहित कॉलेज के डीन जीएस पटेल पर केस दर्ज
इंदौर में रैगिंग से परेशान MBBS के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के सुसाइड मामले में दो सीनियर छात्र सहित कॉलेज के डीन जीएस पटेल पर केस दर्ज किया गया है।
डीन जी एस पटेल
ज्ञातव्य है कि इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर कर छात्र चेतन ने सीनियर छात्रों द्वारा रैकिंग से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी।मरने से पहले उसने कालेज के डीन को आवेदन देकर शिकायत भी की थी।लेकिन डीन ऐसे किसी आवेदन से इनकार कर रहे है।
पुलिस ने चेतन आत्महत्या मामले में दो सीनियर छात्र दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह सहित कॉलेज के डीन जीएस पटेल पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है।