Let’s travel together.

नोएडा में जिम ट्रेनर की दिनदहाड़े हत्या, बीच रोड कार के अंदर मारी 9 गोलियां

0 18

नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने शुक्रवार को शहर के पॉश इलाके में एक शख्स की 9 गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त शख्स अपनी कार से नोएडा सेक्टर 104 से गुजर रहा था उसी वक्त 5 बाइक सवार आए और उन्होंने युवक को एक के बाद एक 9 राउंड फायर कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची है और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नोएडा के थाना 39 सेक्टर क्षेत्र के सेक्टर 104 का है. पुलिस के मुताबिक शख्स की पहचान 32 साल के सूरजभान के रूप में हुई है. मृतक सूरजभान लोटस बुलेवर्ड सोसायटी का रहने वाला बताया जा रहा है. शख्स के ऊपर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपनी कार में बैठकर केले खा रहा था.

जिम से निकल रहा था शख्स

अपर पुलिस आयुक्त/डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि हत्या की घटना को दोपहर करीब 1 बजे अंजाम दिया गया है. मृतक उस वक्त एनीटाइम जिम से वर्कआउट करके निकल रहा था. उसी वक्त उस पर हमला किया गया है. फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा ताकि कातिलों के बारे में पुख्ता सबूत मिल सकें.

चार टीमें कर रही जांच

प्रत्यदर्शियों के मुताबिक हत्या करने के बाद हत्यारे हाजीपुर अंडरपास की ओर भाग गए. पुलिस ने फिलहाल मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है ताकि हमलावरों के खिलाफ सबूत इकट्ठ किए जा सकें. पुलिस की व्यवस्था पर सवालियां निशान लगाते इस मर्डर केस के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें बनाकर हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     विधायक की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811