Let’s travel together.
nagar parisad bareli

ऐतिहासिक नगरी की नगर परिषद में सरकारी राशि में बड़े स्तर पर हेराफेरी

0 461

सांची से देवेंद्र तिवारी

कहने को तो नगर परिषद सांची एक विश्व ऐतिहासिक प्रसिद्ध स्थल की कहलाती है जहां सरकारें इस ऐतिहासिक स्थल को इसके अनुरूप ढालने लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परन्तु जितना धरातल पर खर्च नहीं हो पा रहा उससे अधिक कागजों में चल रहा है ऐसा ही मामला तब सामने आया जब दो साल से बिगड़ी पड़ी फोंगिग मशीन पड़े पड़े ही हज़ारों रुपए का डीजल पेट्रोल पी गई जांच के आदेश भी टांय टांय फिश होकर संदेहास्पद बनकर रह गई ।
जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व फोंगिग मशीन खरीदी की गई थी जिसकी खरीद फरोख्त में बड़ी हेराफेरी हुई थी तब शिकायतें पर शासन ने जांच पड़ताल की जांच में दोषी पाए जाने पर अध्यक्ष सहित सीएमओ को निलम्बित होना पड़ा था इसके बाद समय गुजरा वर्षों बाद तत्कालीन सीएमओ राजेंद्र सिंह ने लगभग 44 हजार की फोगिंग मशीन खरीदी तथा नगर के मच्छरों का जीना हराम कर दिया इस बीच अनेकों बार फोगिंग मशीन बिगड़ी तथा मरम्मत होकर चलती रही धीरे धीरे फोगिंग मशीन को एक ओर रख दिया गया लगभग दो वर्ष से फोगिंग मशीन कचरा खाती रही इसका किसी को अतापता भी नहीं चल सका अब वर्तमान में मच्छरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वर्तमान सीएमओ आरडी शर्मा ने फोगिंग मशीन ढुंढवाकर निकलवाई परन्तु दो वर्ष से रखी होने पर इसकी पुनः मरम्मत करवाई गई तथा जैसे ही चालू कर चलाया गया वैसे ही इसने आग पकड़ ली इसकी पुनः मरम्मत करवाई गई तब कहीं जाकर नगर में धुआं उठता दिखाई दिया वह भी मात्र एक दिन जबकि इस फोगिंग मशीन को लगभग चार माह पूर्व ही नप में दैनिक वेतन भोगी श्रमिको के नाम पर डीजल पेट्रोल की धड़ल्ले से पर्ची कटने लगी तथा कागजों में चलाकर बताया जाता है लगभग 40-50 हजार की शासन को चपत लगा दी गई विगत माह में स्वच्छता अभियान से सम्बंधित बैठक नगर परिषद में एसडीएम तथा प्रशासक एलके खरे ने बुलाई जिसमें नगर के अनेकों गणमान्य लोग तथा पत्रकार उपस्थित रहे ।तब इस मुद्दे को प्रशासक के समझ उठाया गया था तब श्री खरे ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे तथा सीएमओ ने भी लोगों को इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी धीरे धीरे समय गुजरा इस गड़बड़ झाले की जांच मात्र नगर वासियों को आश्वासन तक सिमट कर रह गई तथा उस जांच को भुला दिया गया तबसे ही नगर परिषद में होने वाले लाखों करोड़ों रुपए विकास के नाम पर बंदरबांट की भेंट चढ़ गए तथा जांच भी संदेहास्पद बनकर रह गई ऐसे ही अनेक निर्माण जिनपर लाखों करोड़ों विकास के नाम पर फूंके जा रहे हैं इन दिनों नगर में चर्चित हो उठे हैं । जहां तक परिषद में प्रशासनिक ढर्रे की बात हो तो लेखापाल के व्यवहार से आये दिन कार्यालय में स्थिति बहसबाजी की बनती दिखाई दे जाती है वहीं कर्मचारी भी लेखापाल के व्यवहार से दुखी बताये जाते हैं बताया तो यहां तक जाता है कि लेखापाल को हटाने कर्मचारियों द्वारा पत्र भी सौंप दिया गया है बावजूद इसके ऐतिहासिक नगरी की नगर परिषद की हालत दिनों दिन दयनीय स्थिति में पंहुच रही है जिसका खामियाजा नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है तथा कतिपय अधिकारी शासन की राशि में बंदरबांट करने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811