Let’s travel together.

शराब दुकान बंद कराने पहुंचे विधायक, ठेकेदार से विवाद के बाद मामला गर्माया, धरने पर बैठे विधायक

0 137

रीवा ।मध्य प्रदेश में इन दिनों शराब का विरोध बढ़ता जा रहा है और आज रीवा जिले में एक भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी जब समर्थकों के साथ एक शराब की दुकान को बंद कराने पहुंचे तो ठेकेदार अड़ गया। कुर्सी पर बैठकर एमएलए ने धरना शुरू कर दिया तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और कुर्सियां फेंकना शुरू हो गईं। एमएलए किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले मगर एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। विधायक ने चेतावनी दी है कि आबकारी अधिकारी को हटाया जाए नहीं तो उनका धरना खत्म नहीं होगा।


मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में दो शराब की दुकानों के खिलाफ आंदोलन से शुरुआत की थी और जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए आगे आने को कहा था। भारती ने एक शराब की दुकान पर पत्थर भी फेंका था जिससे राजनीति में उफान आ गया था। इस बार रीवा में भी भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी शराब की दुकान पर उग्र विरोध करने पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार की मौजूदगी में उसकी कुर्सी को उठाकर फेंकने को कहा और खुद ने वहां प्लास्टिक की कुर्सी पर समर्थकों के साथ बैठकर धरना शुरू कर दिया। यह मामला रीवा शहर के उर्रहट मोहल्ले की शराब दुकान बरा मोहल्ले का है जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं।


विधायक से ठेकेदार की तू-तू मैं-मैं: भाजपा विधायक त्रिपाठी जब शराब की दुकान पर पहुंचे तो वहां शराब का लायसेंस लेने वाले ठेकेदार की कुर्सी लगी थी और उसकी कुर्सी एमएलए त्रिपाठी ने फिंकवा दी तो ठेकेदार से उनकी तू-चू मैं-मैं भी हुई। विधायक ने कहा कि देखते हैं कैसे गुंडागर्दी करोगे। यहां गुंडों की खैर नहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार है, शिवराज की सरकार है। फिर ठेकेदार से विधायक ने कहा कि तुम बात करने मत आओ तो उसने जवाब दिया कि सरकार ने लायसेंस दिया है। सरकार से कहिये लायसेंस कैंसिल कर दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कालोनी- सोसायटी में रहने वाले बिजली उपभोक्ता को देना पड़ सकता है सेवा शुल्क     |     जबलपुर में चुनाव कराने पहुंचा विशेष सुरक्षा बल, संवेदनशील क्षेत्रों में होंगे तैनात     |     भिंड में शोपीस बने ATM, एक सप्ताह से नहीं है कैश, लोग परेशान     |     भेड़ाघाट बाइपास के नजदीक हाईवे में डामर से भरा कंटेनर पलटा     |     बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामलागुजरात के भुज से दो आरोपी गिरफ्तार     |     दिग्विजय सिंह के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, पिछले एक दशक से लगातार जीत रही भाजपा, ऐसे हैं राजगढ़ के सियासी समीकरण     |     महाअष्टमी पर नगर पूजा, माता महामाया व महालया को लगा मदिरा का भोग     |     किसानों को नहीं दी रसीद कैसे होगा किसानों को भुगतना ,वेयरहाउस संचालक ने किसानों से तुलवा लिया 5000 बोरी गेहूं      |     मेडिकल कॉलेज के गेट पर श्वान के मुंह में मिला नवजात का सिर, जांच में सामने आई ये हकीकत     |     महाकाल के दर्शन करने आए केरल हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस आशीष देसाई की तबीयत बिगड़ी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811