वन विभाग द्वारा रात्रि में सर्तकता रखेंने के लिए कहा गया
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिंहपुरी सुल्तानपुर में गुजरी रात एक ग्रामीण के घर में बंधे बकरे पर रात्रि में लगभग दो बजे तेंदुए ने हमला कर दिया। बकरे की आवाज और तेंदुआ की दहाड़ से ग्रामीण एकत्रित हो गए जिससे तेंदुआ बकरे को घायल कर भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिंहपुरी सुल्तानपुर में भूपेंद्र पिता नंदलाल आदिवासी के मकान में बुधवार की रात्रि दो बजे जब सभी सो रहे थे। घर में बंधे बकरे पर अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया बकरे की आवाज और तेंदुआ की दहाड़ वह और पड़ोसी जाग गए। भीड़ एकत्रित होने पर तेंदुआ बकरे को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। भूपेंद्र द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलवानी क्षेत्र के जंगल में चार बाघ व कई तेंदुआ है।वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात्रि में सर्तकता रखें और जंगल में न जाएं।