शिवलाल यादव
रायसेन।सामान्य वन मण्डल रायसेन के तहत आने वाले पूर्वी वनरेंज रायसेन सर्किल के तहत वन अमले ने 95 पत्थर खोड़े जब्त किए हैं।मुखबिर से जैसे ही वन संरक्षक अजय कुमार पांडेय ,पूर्वी वनरेंज रायसेन के रेंजर एसएस राजपूत को मिली तो जंगल की गश्त कर रहे
डिप्टी रेंजर जीवन सिंह पवार ,वनरक्षक रामकरन मालवीय ,रूप सिंह यादव ,भूपेंद्र सिंह कुशवाह ,नर्बदा प्रसाद नाथ अन्य वन अमले ने घेराबंदी कर पकड़ा।आरोपी मूरेलकलां निवासी पत्थर तस्कर महेंद्र सिंह ठाकुर ,उसका भाई रंजीत ठाकुर के विरुद्ध वन अमले ने पीवार काटा है।इस मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली राजसात की कार्रवाई के लिए प्रकरण वन विभाग को भेजा।पत्थर खोडों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को याकूबपुर कक्ष क्रमांक पीएफ 83 -ए से पकड़ी थी।
इसी तरह पश्चमी वनरेंज क्षेत्र से एक मिनी ट्रक वन अमले ने पकड़ा था।इसमें भसुआ भरा हुआ था।निस्तार जलाऊ लकड़ी डिपो रायसेन में वन कर्मियों की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।मालूम हो कि पूर्वी वनरेंज में पहले भी एक भसुआ और दो पत्थर खोडों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली वन अमले द्वारा पकड़े गए थे।
तीन सालों से मुफ्त की पगार पा रहा ड्राइवर….
सिलवानी एसडीओ आफिस मे वन विभाग का रायसेन निवासी अटैच हैं ।वाहन चालक सलीम खान को आवास रायसेन निस्तार लकड़ी डिपो में अलाट किया गया है।वाहन चालक मोहम्मद सलीम खान मुफ्त की तनख्वाह टीए ,डीए पास करवाकर मजे उड़ा रहे हैं।।एसडीओ रजक साहब उनसे काम नहीं लेते इसीलिए वह फ्री की पगार ले रहे।नागरिकों ने डीएफओ व वन संरक्षक अजय कुमार पांडेय रायसेन से इस मामले की जांच करने की मांग की है।