पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने दावा किया कि बदले हुए परिद्दश्य में राज्य जल्द ही नए राजनीतिक उलटफेर का गवाह बनेगा।
“गहरी हताशा से जूझ रहे नीतीश कुमार”
जीतनराम मांझी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतना अपमानित किया है कि वह अब तंग आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के महागठबंधन छोड़ने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि गहरी हताशा से जूझ रहे नीतीश कुमार किसी भी हद तक जा सकते हैं।
हम के संरक्षक ने कहा, ‘नई दिल्ली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से उनके आवास पर मिलना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जो नीतीश कुमार को नाराज करने के लिए काफी है।’ उन्होंने टिप्पणी की कि नीतीश कुमार अपनी सुविधा और परिस्थितियों के अनुसार अपने राजनीतिक साझेदार बदलते रहे हैं।