संजय द्विवेदी ग़ैरतगंज रायसेन
गैरतगंज के बुधागंज में मिली युवक की पत्थर से कुचली लाश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई।पुलिस ने हत्या के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि गैरतगंज नगर के बूढागंज के पास कल बुधवार की सुबह पत्थरों से दबी हुई लाश मिली जिसकी पहचान गैरतगंज निवासी वार्ड क्रमांक10 नीलेश अहिरवार पिता सुम्मी लाल अहिरवार के रूप में हुई।
इस अंधे कत्ल की सूचना नगर में आग की तरह फैल गई जिस पर तरह तरह की चर्चाएं नगर में चलने लगी।
म्रतक नीलेश के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शासकीय सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भोपाल-सागर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया जिस से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग नीलेश के हत्यारों को पकड़े की मांग करने लगे जिस पर गैरतगंज एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार सहित एसडीओपी सुनील बड़कडे ने मौके पर पहुंच कर 24घण्टे में हत्या के आरोपियों को पकड़े की बात कही तव जा कर चक्का जाम खोले पर परिजन सहित आम लोग माने और जाम खोला गया।
रायसेन एसपी विकाश सहबाल के निर्देशन पर एडिशनल एसपी अमृत लाल मीणा और एसडीओपी सुनील बड़कडे के मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी।टीम ने बड़ी मसक्कत के बाद हत्या के दोनों आरोपी रंजीत लोधी पिता मोतीलाल लोधी आयु 28वर्ष निवासी रायसेन और अनिल लोधी पिता रामदास लोधी आयु20वर्ष निवासी गैरतगंज घाना दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस टीम में गैरतगंज थाना प्रभारी इंद्रराज सिंह, उ0नि-चंदशेखर मसकोले, स0उ0नि0 वरुण सक्सेना, आर0 शेलेन्द्र सिंह, सैनिक 151 रमेश गौर, सैनिक 81 शिवनारायण, सैनिक 168 सुरेश पटेल शामिल थे।