Let’s travel together.
Ad

छात्रों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP की स्कूल वैन में अनिवार्य हुए CCTV कैमरे

0 20

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं। राज्य परिवहन प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रावधान राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख के तीन महीने बाद लागू होगा। एक वरिष्ठ परिवहन अधिकारी ने कहा कि यह प्रावधान उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियमावली में पहले से मौजूद है और कुछ स्कूल वैन में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब अधिसूचना में राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की समय सीमा तय कर दी गई है।

अधिकारी के अनुसार, प्रस्तावित केंद्रीकृत वाहन स्थान ट्रैकिंग केंद्र कार्य करने के लिए तैयार होने के बाद सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे। परिवहन विभाग ने राज्य में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (वीएलटीएस) के कार्यान्वयन के लिए पहले ही एक निजी एजेंसी को नियुक्त कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी को निर्भया ढांचे के तहत वाहनों की ट्रैकिंग और निगरानी के लिए वाहन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म को तैनात करने, एकीकृत करने, परीक्षण करने और चालू करने का अधिकार है। महत्वाकांक्षी परियोजना दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा को छोड़कर सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों को वाहन स्थान ट्रैकिंग उपकरणों के साथ जोड़ने का प्रयास करती है और ऐसे सभी वाहनों के स्थान की वास्तविक समय में एक एकीकृत नियंत्रण और कमांड द्वारा निगरानी की जाएगी।

परिवहन विभाग की कार्रवाई केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की अधिसूचना और आदेश के अनुरूप है, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 2 (35) के तहत परिभाषित निर्दिष्ट सार्वजनिक सेवा वाहन और आवश्यकता वाले/ वाले वाहनों को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय परमिट को एक या अधिक आपातकालीन बटनों के साथ वाहन स्थान ट्रैकिंग डिवाइस से सुसज्जित किया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811