उलेमाओं ने नमाज की अहमियत पर डाला प्रकाश
-3 कुरान शरीफ हिफ़्ज़ करने वाले बच्चों को बांधी गई दस्तर
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
दीवानगंज स्टेशन स्थित मदरसा जामिया अरबिया मदरसतुल अबरार में सालाना जलसाए आम आयोजित किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए उलमा ने फरमाया कि आज तरक्की के लिए दीन की तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों को नबी के बताए रास्ते पर जिंदगी गुजारने की नसीहत दी। इस दौरान 3 कुरआन हिफ्ज करने वाले बच्चों को दस्तार बंधी की गई।जलसे की शुरुआत कुरान की तिलावत कर हुई। कारी आसीम साहब ने कौम को खिताब करते हुए नमाज की अहमियत पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इंसान को पांच वक्त की नमाज जरुर पढ़नी चाहिए। वहीं मौलाना ने कहा कि आज का मुसलमान भाई इधर-उधर कामयाबी ढूंढ रहे हैं, जबकि कामयाबी अल्लाह ने अपने रसूल के बताए रास्ते में रखी है।भोपाल से आए मौलाना शराफत साहब ने कुरान शरीफ का अहमियत बताते हुए कहा कि कुरान को लोगों की हिदायत के लिए उतारा गया है। उन्होंने 3 बच्चों को कुरान हिफ्ज करने पर उनकी दस्तारबंदी की। आखिर में अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमनों अमान के लिए दुआ कराई। वहीं इस मौके पर मदरसे के कारी इशाक साहब, कारी आरिफ साहब, हाफिज मुबारिक साहब, हाफिज शहाबुद्दीन साहब सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।