Let’s travel together.

जातिवाद को धरसीवा के मतदाताओं ने एक बार फिर दिखाया ठेंगा

0 194

-छठवीं बार ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी को दिया नेतृत्व का मौका
-ऐतिहासिक जीत से गांव गांव में जश्न
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
धरसीवा विधनसभा में पहली बार किसी भाजपा प्रत्यशी के रूप में अनुज शर्मा ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़कर करीब 45 हजार मतों से जीत प्राप्त की है तो वहीं क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें जिताकर एक बार फिर जातिवाद ठेंगा दिखाया है ओर अब तक के चुनावों में छठवीं बार किसी ब्राह्मण समाज से जुड़े उम्मीदवार को क्षेत्र के नेतृत्व की बागडोर सौपी है।
धरसीवा विधानसभा में सर्वाधिक वोट मनवा कुर्मी समाज के हैं ओर कांग्रेस से मनवा कुर्मी समाज की श्रीमति छाया वर्मा को टिकिट देने से इस बार ऐंसा लग रहा था कि यदि समाज का वोट बैंक उन्हें मिलता है तो वह निश्चित रूप से जीत सकती हैं लेकिन ऐंसा हुआ नहीं क्षेत्र के लोगो ने जातिवाद को ठेंगा दिखाते हुए एक बार फिर राष्ट्रवाद पर अपनी मोहर लगा दी।
जातिवाद को दिखाया ठेंगा
1952 से लेकर अब तक धरसीवा में यह 15 वां विधानसभा चुनाव हुआ जिसमे छठवीं बार किसी ब्राह्मण समाज से जुड़े उम्मीदवार के रूप में अनुज शर्मा ने जीत ऐतिहासिक जीत दर्ज की है….इस विधानसभा में कभी जातिवाद हावी नहीं हुआ बल्कि राष्ट्रवाद पर ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया….यहां ब्राह्मण समाज के नाम मात्र के वोट होने के बाबजूद छठवीं बार किसी ब्राह्मण समाज से जुड़े उम्मीदवार का चुनाव जीतना भी यही प्रमाणित करता है…अग्रवाल समाज के भी यहां गिने चुने वोट होने के बाबजुद यहां से 1990 के चुनाव में भाजपा के श्याम सुंदर अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी…..2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जातीय समीकरण बनाने के सभी प्रयास निरर्थक साबित हुए और क्षेत्र की जनता ने भाजपा के अनुज शर्मा की ऐतिहासिक जीत के साथ जातिवाद को एक बार फिर ठेंगा दिखा दिया….

यह भी जानिए 1952 से अब तक कौन जीते
अब तक हुए चुनावो पर हम नजर डाले तो धरसीवा विधानसभा से 1952 व 1957 में लगातार दो बार यहां से पृथक छःत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा स्वाधीनता सैनानी डॉ खूबचन्द बघेल प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव जीते इसके बाद 1962 में यहां से हरिप्रेम बघेल चुनाव जीते 1977 में मुन्नालाल शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते 1980 के मध्यावधि चुनाव में कांग्रेस के दौलतराम वर्मा चुनाव जीते 1985 में कांग्रेस के रामेश्वर गिरी ने जीत दर्ज की 1990 में भाजपा के श्याम सुंदर अग्रवाल चुनाव जीते 1993 के मध्यावधि चुनाव में भाजपा के वालाराम वर्मा चुनाव जीते 1998 के चुनाव में कांग्रेस के विधान मिश्रा चुनाव जीते ओर दिग्विजय मंत्रिमंडल में वह उधोग मंत्री बने लेकिन प्रथक छःत्तीसगढ़ बनने के बाद 2003 से लेकर 2013 तक लगातार तीन विधानसभा चुनावो में भाजपा के देवजी भाई पटेल यहां से चुनाव जीतकर विधायक बने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीती ओर अब 2023 के चुनाव में भाजपा के अनुज शर्मा ने ऐतिहासिक जीत के साथ जातिवाद के सारे भ्रम तोड़ दिए हैं।

ऐतिहासिक जीत मोदी के प्रति जन विश्वास की जीत
धरसीवा के भाजपा नेताओं ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत को मोदी के प्रति जनविश्वास की जीत बताया
धरसीवा के प्रथम मंडल अध्यक्ष बरिष्ट भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत को मोदी की गारंटी बताया उन्होंने कहा कि मोदीजी जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं जनता में मोदीजी के प्रति अटूट विश्वास है इसके अलावा अनुज शर्मा की ऐतिहासिक और अब तक के जीतने वालों में सर्वाधिक वोट से जीतने का एक कारण यह भी है कि वह छत्तीसगढ़िया फ़िल्म कलाकार हैं पद्मश्री है उनका युवा मतदाताओं पर अच्छा प्रभाव रहा जो सर्वाधिक मतों से जीतने का कारण बना उन्होंने यह भी कहा कि धरसीवा में कभी जातिगत कार्ड नहीं चला है राष्ट्रवाद पर जनता वोट देती आई है यहिं कारण है कि जिस ब्राह्मण समाज के नाम मात्र के वोट हैं उस समाज के उम्मीदवार इस विधानसभा से छठवीं बार चुनाव जीते हैं वही अग्रवाल समाज के श्याम सुंदर अग्रवाल भी यहां से जीतकर यही साबित कर चुके की धरसीवा में जातिवाद कार्ड नहीं चलता।
सामाजिक कार्यकर्ता केशवराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कोई विकास नहीं हुआ जो हुआ सिंर्फ़ कागजी विकास हुआ इसीलिए प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया वहीं धरसीवा में अनुज शर्मा की जीत का कारण है कि वह छत्तीसगढ़िया संस्कृति से जुड़े हैं और पद्मश्री भी हैं यहां के लोगो के दिलों में वह छाए हुए हैं जिसका लाभ चुनाव में उनका मिला
भाजपा नेता चुम्मन चौहान ने कहा कि लूट और आतंक को जनता ने समाप्त किया है जनता लूटपाट की घटनाओँ से बेहद परेसान थी और यह 2024 का भी आगाज है लोकसभा में भाजपा पूरी 11 सीटें जीतेगी।
भाजपा समर्थंक जनपद सदस्य भूपेन्द्र कसार ने कहा कि जनता को कांग्रेस के 5 साल पचास साल जैंसे लगने लगे थे जनता में भृष्टाचार के कारण बहुत आक्रोश था की कब चुनाव हों और जनता वोट डालकर कांग्रेस को हटाए
वहीं जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत को मोदीजी के विकास की जीत बताया धरसीवा में अपने समर्थकों के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाने के बाद राकेश यादव ने कहा कि अब धरसीवा में लूटपाट अवैध शराब विक्री पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
धरसीवा के पूर्व सरपंच करीम खान ने कहा कि कांग्रेस के भृष्टचार को जनता ने उखाड़ फेंका है और भाजपा शासन में हुए विकास को याद करते हुए विकास के नाम पर वोट दिया है।

गांव गांव में जश्न का माहौल
भाजपा की जीत से गांव गांव में जश्न का माहौल है भजपाई आतिशबाजी ओर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मना रहे हैं
सांकरा में भी भाजपाइयों ने मनाया जश्न मनाया पंडित सुधीर शर्मा राजेन्द्र वर्मा अश्वनी साहूँ खूबचन्द निषाद नोहर वर्मा राजेश वर्मा शंकर साहूँ भूपेंद्र धीवर धनेश निषद धनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी अमित शाह अनुज शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विजयी जुलूस निकालकर आतिशबाजी की ओर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी

विश्वास पूरा था जीतेंगे हार की करेंगे समीक्षा-दुर्गेश
धरसीवा विधानसभा में कांग्रेस की हार को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष ने कहा कि हमें जीत का पूरा विश्वास था लेकिन परिणाम विपरीत आये क्या कारण रहे कि हम चुनाव हारे इसकी समीक्षा करेंगे ताकि अगली बार चुनावो में वो कमियां न रहें ओर हम जीतें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811