उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के भारकच्छ कला में विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री योगी ने किया संबोधित
सीएल गौर, रायसेन
रायसेन। जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा भारकच्छ कला में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन उदयपुरा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल की ओर से किया गया जनसभा में भारी जनसमूह व्यक्ति और सभा में मौजूद लोग मुख्यमंत्री योगी जी को सुनने के लिए पहुंचे थे। जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इस देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लंबे समय तक सरकार रही है परंतु कांग्रेस की सरकार ने देश और प्रदेश में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद को बढ़ावा दिया है इसके लिए समाधान का काम नहीं किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समस्या है तो बीजेपी पार्टी उसका समाधान है हम समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री जी भी आज पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आकर मुझे खुशी हो रही है यहां के खेतों में लहराती धान की फसल बेहतर हो रही है, मां नर्मदा जी के अंचल क्षेत्र में आकर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी किसानों के कल्याण के लिए किसान कल्याण सम्मान योजना लागू की या

जिसका पूरे प्रदेशों और देश के किसान लाभ ले रहे हैं श्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इस प्रदेश को बीमारू राज्य से उभार कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने का काम किया है, इसके अलावा मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना जैसी महिलाओं के हित में जनकल्याणकारी योजना चला कर उनके कल्याण की दिशा में बेहतर काम किया है। मुख्यमंत्री श्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कराए गए विकास कार्यों और कार्य योजनाओं की आम जनता के सामने बार-बार सराहना की, उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के भरकच कला में चुनावी सभा को संबोधित करने और यहां के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी जी पटेल को भारी बहुमत से जीतने की अपील करने आया हूं। इसके साथ ही में आपको इस बात का निमंत्रण देने भी आया हूं आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का शुभारंभ हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है आप सभी इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांची से डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा और सिलवानी से रामपाल सिंह को विजय बनाने की अपील भी जनसभा में मौजूद लोगों से की। उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं आप इन सभी भाजपा के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मत देकर आशीर्वाद प्रदान करें। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी का भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, सभा के दौरान हजारों लोग श्री मोदी और श्री योगी के नारे लगाते दिखाई दिए। जनसभा में हजारों की तादात में आम जनता के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को सुनने के लिए एकत्रित हुए थे। जनसभा में भाजपा प्रत्याशीयो के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता सहित आम जनता के हजारों लोग मौजूद रहे।